
Mrs. Sona Seth
Deputy Commissioner, KVS RO Lucknow
Message
केन्द्रीय विद्यालय संगठन, लखनऊ संभाग के अंतर्गत आने वाले समस्त केन्द्रीय विद्यालयों के विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को नव सत्र 2025-26 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित करते हुए उनके सुखद एवं सुन्दर भविष्य की कामना करती हूं।
हमारे बच्चे राष्ट्र के भावी कर्णधार एवं देश की अमूल्य निधि हैं। वर्तमान वैश्विक परिपेक्ष्य में भारत निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है और इस सर्वोन्मुखी प्रगति को कायम रखने के लिए आवश्यक है कि हम अपने बच्चों को सभी क्षेत्रों में अग्रणी रहने के लिए विविध शैक्षिक एवं शैक्षिकेत्तर अनुभव प्रदान करें। केन्द्रीय विद्यालय संगठन, लखनऊ संभाग अपने विद्यार्थियों में जीवन मूल्यों का समावेश करते हुए उनका चरित्र निर्माण और बहुमुखी विकास करने की जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर रहा है।
नव सत्र 2025-26 के शुभारंभ के अवसर पर लखनऊ संभाग के सभी केंद्रीय विद्यालयों के प्राचार्यों, शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों से अनुरोध है कि अपने विद्यार्थियों के उज्ज्वल एवं सफल जीवन हेतु अपने प्रयासों के प्रति पुनर्संकल्पित हो और सब मिलकर अपने सभी विद्यार्थियों को अनुकूल वातावरण में उनके सपनों को साकार करनें की क्षमता विकसित करने में अपनी महती भूमिका का सदैव की भांति निर्वहन करें ताकि हमारे सभी बच्चे अपने हौसलों को असीमित उड़ान दे सके और सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर सकें।
एक बार पुनः सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को नव सत्र 2025-26 की बहुत- बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।