KVS Region Information

केन्‍द्रीय विद्यालय संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ की वेबसाइट में आपका स्‍वागत है। केन्‍द्रीय विद्यालय संगठन, भारत में एक प्रधान संरचना है जो कि देशभर में लगभग 1125 विद्यालयों का संचालन करता है जो कि “केन्‍द्रीय विद्यालय” के नाम से जाने जाते हैं और जिनमें कुल मिलाकर लगभग 11 लाख्‍ छात्र-छात्राएं एवं लगभग 48314 अधिकारी/कर्मचारी हैं। केन्‍द्रीय विद्यालय संगठन मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन एक स्‍वायत्‍तशासी संस्‍था है जो कि भारत सरकार के स्‍थानान्‍तरित होने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों की संतानों की शिक्षा की सुविधा हेतु सन 1963 में प्रारम्‍भ हुआ। यह 1240 विद्यालय पूरे देश में स्थित हैं जो कि 25 क्षेत्रीय कार्यालयों के द्वारा संचालित होते हैं। केन्‍द्रीय विद्यालय संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ उन 25 क्षेत्रीय कार्यालयों मे से एक है जो कि उत्‍तर प्रदेश में स्थित केन्‍द्रीय विद्यालयों में से 48 (दोनों पालियां मिला कर 59) केन्‍द्रीय विद्यालयों को संचालित करता है। केन्‍द्रीय विद्यालय एक अत्‍यंत प्रभावी एवं सुगठित ढांचा है। केन्‍द्रीय विद्यालय संगठन एवं इसके बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की अध्‍यक्षता माननीया मानव संसाधन विकास मंत्री महोदय द्वारा अध्‍यक्षा के रूप में की जाती है।