Close

    युवा संसद

    पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर में दिनांक 28/11/2023 को 34 वीं के वि सं (आंचलिक स्तरीय) युवा संसद का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया | जिसमें मुख्य अतिथि श्री गंगा चरण राजपूत पूर्व सांसद (लोक सभा एवं राज्य सभा), विशिष्ट अतिथि श्री हरिनारायण राजभर पूर्व सांसद (लोकसभा एवं राज्यसभा), श्री शरद द्विवेदी अवर सचिव (संसदीय कार्य मंत्रालय),श्री बी.के. बेहरा,उपायुक्त (शैक्षिक) के.वि.सं. (मुख्यालय),श्री विवेक रंजन (ए.एस.ओ.) संसदीय कार्य मंत्रालय, , श्री अनूप अवस्थी प्रभारी उपायुक्त केन्द्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ संभाग , श्रीमती अर्चना जायसवाल सहायक आयुक्त केन्द्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ संभाग, श्री विजय कुमार सहायक आयुक्त केन्द्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ संभाग इत्यादि उपस्थित रहे | सभी अतिथियों को श्री संजीव कुमार अग्रवाल प्राचार्य, पीएम श्री के.वि. गोमतीनगर, लखनऊ द्वारा हरित पौध एवं शाल देकर सम्मानित किया गया | इस अवसर पर स्वागत गीत , नृत्य , थीम डांस सत्याग्रह , गणेश वंदना आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमें गणेश वंदना नृत्य ने समस्त दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया | दो दिन चलने वाली युवा संसद का आयोजन भारतेंदु नाट्य अकादमी के सभागार में किया गया | इसमें पाँच केंद्रीय विद्यालय संभागों वाराणसी ,भोपाल, लखनऊ, पटना एवं रायपुर के क्षेत्रीय स्तर पर चयनित 265 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया | स्थल प्राचार्य श्री संजीव कुमार अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और प्रतिभागियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया | कार्यक्रम के प्रभारी उपायुक्त श्री अनूप अवस्थी ने अपने संबोधन में युवा संसद प्रतियोगिता के प्रादुर्भाव एवं इसके महत्व पर प्रकाश डाला तथा साथ में लोकतान्त्रिक मूल्यों को स्थापित तथा संसदीय परम्परा का ज्ञान विकसित करने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया | कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री हरिनारायण राजभर ने अपने संबोधन में कहा कि ये सभी छात्र अभी से लोकपालन की ट्रेनिंग ले रहे हैं जो बहुत ही सराहनीय है | तदोपरान्त मुख्य अतिथि श्री गंगा चरण राजपूत ने अपने उद्बोधन में इस प्रकार के आयोजन की प्रशंसा की और छात्रों को शिक्षकों व अभिभावकों का सम्मान करने के लिए प्रोत्साहित किया | उन्होंने हर क्षेत्र में बेटियों की बढती भागीदारी को प्रशंसनीय कदम बताया साथ ही देश को बुलंदियों पर ले जाने के लिए युवाओं का आह्वान किया | युवा संसद की प्रथम प्रस्तुति रायपुर संभाग द्वारा की गयी जिसमें नवचयनित सांसदों को शपथ दिलाई गयी और विपक्ष ने स्वास्थ्य , भ्रष्टाचार, और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर प्रश्न किये जिसका सत्ता पक्ष के मत्रियों द्वारा शालीनता से जबाब दिया गया | इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की उपप्राचार्या श्रीमती संगीता सक्सेना द्वारा किया गया |
    प्रतिगोगिता के दूसरे दिन केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर लखनऊ द्वारा आयोजित एवं भारतेंदु नाट्य अकादमी में 34 वीं केंद्रीय विद्यालय संगठन आंचलिक स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री हरीनारायण राजभर पूर्वसांसद, विशिष्ट अतिथि श्री शरद द्विवेदी अवर सचिव (संसदीय कार्य मंत्रालय), श्री बी.के. बेहरा, उपायुक्त (शैक्षिक) के.वि.सं. (मुख्यालय), श्री विजय कुमार सहायक आयुक्त केन्द्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ संभाग इत्यादि उपस्थित रहे | विशिष्ट अतिथि श्री शरद द्विवेदी ने विजेताओं के नाम घोषित किये| जिसमे प्रथम स्थान केंद्रीय विद्यालय भोपाल संभाग, द्वितीय स्थान केंद्रीय विद्यालय वाराणसी संभाग और तृतीय पुरस्कार केंद्रीय विद्यालय रायपुर संभाग ने प्राप्त किया। प्रत्येक संभाग से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 8-8 छात्र-छात्राओं जिसमे प्रथम स्थान पर एक प्रतिभागी, द्वितीय स्थान पर 2 प्रतिभागी, तृतीय स्थान पर 3 प्रतिभागी एवं चतुर्थ स्थान पर 2 प्रतिभागियों का चयन किया गया, इन समस्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इनको संसद भवन का शैक्षिक भ्रमण करने एवं संसदीय कार्यमंत्री से सम्मानित होने का सुअवसर प्राप्त होगा | विशिष्ट अतिथि श्री शरद द्विवेदी ने अपने संबोधन में समस्त रूप से प्रतिभागियों को उनके अथक प्रयास करने को बधाई दी एवं संसदीय कार्यप्रणाली के सूक्ष्मगत क्रियान्वयन और उसके प्रयोग के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की| श्री बी के बेहरा उपायुक्त द्वारा अपने संबोधन में छात्रों को एक अच्छे नेता या अधिकारी बनने से पहले उनको एक अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया| स्थल प्राचार्य श्री संजीव कुमार अग्रवाल ने सभी विजेताओं को बधाई दी एवं उनको प्रोत्साहित किया| कार्यक्रम का समापन श्री विजय कुमार सहायक आयुक्त द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करके किया गया|