केन्द्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ संभाग 25 संभागों में से एक है । केन्द्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ संभाग के अंतर्गत 48 केंद्रीय विद्यालय हैं जिनमें 11 विद्यालय दो पालियों में संचालित होते हैं । केन्द्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ संभाग वर्ष 1970 में अस्तित्व में आया । यह अपने स्वयं के भवन में चल रहा है जिसका निर्माण दिनांक 31.08.2010 को किया गया और इसका उद्घाटन के.वि.सं. के पूर्व आयुक्त श्री हर्ष महान कैरे ने किया था ।वर्तमान में क्षेत्रीय कार्यालय का नेतृत्व उपायुक्त श्रीमती सोना सेठ द्वारा किया जा रहा है। तीन सहायक आयुक्त श्री अनूप अवस्थी, श्रीमती अर्चना जायसवाल और श्री विजय कुमार तथा प्रशासनिक अधिकारी श्री रवीन्द्र सिंह, वित्त अधिकारी श्री एम पी सिंह भी इस क्रियाशील टीम का हिस्सा हैं ।
केन्द्रीय विद्यालय संगठन के 4 उद्देश्य –
- शिक्षा का एक सामान्य कार्यक्रम प्रदान करके रक्षा और अर्ध-सैन्य कर्मियों सहित केंद्र सरकार के स्थानांतरणीय कर्बमचारियों के बच्चों की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करना ।
- स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने और गति निर्धारित करने के लिए ।
- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) आदि जैसे अन्य निकायों के सहयोग से शिक्षा में प्रयोग और नवाचारों को शुरू करना और बढ़ावा देना ।
- राष्ट्रीय एकता की भावना का विकास करना और बच्चों में “भारतीयता” की भावना पैदा करना ।